trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02565526
Home >>मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News: एक लड़के के लिए सड़क पर भिड़ गईं 2 लड़कियां, जमकर हुई मुक्का-लात, Video वायरल

Muzaffarpur News: वीडियो में लड़की के साथ आया युवक उनको रोकने का पूरा प्रयास करता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
मुजफ्फरपुर का वायरल वीडियो
मुजफ्फरपुर का वायरल वीडियो
K Raj Mishra|Updated: Dec 19, 2024, 02:47 PM IST
Share

Muzaffarpur Viral Video: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 लड़कियों की बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों के बीच एक लड़के को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों लड़कियां उस लड़के की प्रेमिका बताई जा रही हैं. वायरल वीडियो में दोनों लड़कियां बीच सड़क पर एक-दूसरे पर चप्पल की बौछार करती नजर आ रही हैं. वहीं एक लड़का और लड़की बीच-बचाव करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके के पावर हाउस के सर्किट हाउस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप का बताया जा रहा है. हालांकि, ज़ी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बताया जा रहा है कि सड़क पर दोनों लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. फिर देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. हालांकि, इस दौरान लड़की के साथ आया युवक उनको रोकने का पूरा प्रयास करता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि लड़कियां बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में मारपीट कर रही थीं. वहीं लड़कियों के मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस तरह का वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के घर पुलिस की छापेमारी, नकदी के साथ 3 हथियार बरामद

हाल ही में देहरादून में दो लड़कियों के बीच सड़क पर फाइट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दो पापा की परी बीच सड़क पर एक दूसरे पर चप्पल की बौछार कर रही थीं. अब मुजफ्फरपुर में इसी तरह के वीडियो को लेकर लोग चौक-चौराहों पर खूब बातें कर रहे हैं. आस पास वाले दुकानदारों से पता लगा कि जब यह लड़कियां लड़ने लगी तब वहां लोगों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद लड़का और एक लड़की ने दोनों लड़कियों को छुड़ाने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों एक दूसरे से दुश्मनों की तरफ लड़ती रही.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}