trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02507316
Home >>मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News: 5 साल पहले भागकर की थी शादी, शुक्रवार रात संदिग्ध हालात महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Muzaffarpur News: सुरेश सहनी ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी ने 5 साल पहले कुशाही के दीपक महतो के साथ भागकर शादी की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार गहने और फर्नीचर जैसी चीजों की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करना उनके लिए मुश्किल था.

Advertisement
Muzaffarpur News: 5 साल पहले भागकर की थी शादी, शुक्रवार रात संदिग्ध हालात महिली की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News: 5 साल पहले भागकर की थी शादी, शुक्रवार रात संदिग्ध हालात महिली की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 09, 2024, 05:19 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के ससुराल वाले जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी उसके पिता सुरेश सहनी मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार रुकवाते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने पर ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के बारे में सुरेश सहनी ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी ने 5 साल पहले कुशाही निवासी दीपक महतो के साथ भागकर शादी की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार गहने और फर्नीचर जैसे सामान की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करना उनके लिए मुश्किल था. इसी बात को लेकर ससुराल में अक्सर झगड़े होते थे. सुरेश सहनी का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले ही अपनी बेटी से मुलाकात की थी. अगले दिन सुबह उन्हें किसी का फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. वे तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे, तो वहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. सुरेश सहनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

इसके अलावा बता दें कि मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की ससुराल वालों ने गला दबाकर या जहर देकर हत्या की है. फिलहाल, मामले को लेकर थाना में अभी तक कोई आवेदन दर्ज नहीं हुआ है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  बांका में गीदड़ों के हमले से 4 युवक घायल, पटना में तेंदुआ ने फैलाई दहशत

Read More
{}{}