मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब महावीरी झंडा जुलूस पर अचानक पथराव शुरू हो गया. यह घटना मीनापुर मस्जिद के पास उस वक्त हुई जब जुलूस गाँव से गुजर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने घरों की छतों से जुलूस में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके. इस घटना में राजेपुर थानेदार राधेश्याम सहित कई पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल हो गए.
घटना के तुरंत बाद जिले के वरीय अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियोग्राफी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अब तक 29 नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने मुखिया पति मोहम्मद इसरार समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पथराव की इस घटना के बाद मीनापुर गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस की सख्ती और गश्ती के चलते हालात अब नियंत्रण में हैं. गांव के चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घरों में सिमटे हुए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार इलाके की निगरानी कर रहे हैं.
एसएसपी ने जानकारी दी कि घटना के बाद गांव में शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई है ताकि दोनों पक्षों में बातचीत के जरिए तनाव को और न बढ़ने दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.
इनपुट- मणितोष कुमार
ये भी पढ़ें- Bokaro: PDS डीलरों का प्रदर्शन, बकाया कमीशन व 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!