trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02849565
Home >>मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर SKMCH में वार्ड की खिड़की से गिरकर मरीज की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Muzaffarpur SKMCH: मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में इलाजरत 65 वर्षीय मरीज देवेंद्र ठाकुर की खिड़की से गिरकर मौत हो गई.

Advertisement
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
Nishant Bharti|Updated: Jul 21, 2025, 06:43 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज की खिड़की से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बखरी निवासी 65 वर्षीय देवेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है, जो किडनी और लिवर की बीमारी का इलाज कराने अस्पताल में भर्ती थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र ठाकुर को एक सप्ताह पहले SKMCH के वार्ड नंबर 9 के बेड संख्या 25 पर भर्ती कराया गया था. सोमवार की दोपहर जब वह टॉयलेट के लिए जा रहे थे, तभी वार्ड के पैसेज में स्थित खिड़की से झांकने का प्रयास किया. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े। गिरने के कारण गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वार्ड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक की जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई है. प्रथम दृष्टया यह हादसा खुद का असंतुलन या खिड़की से बाहर झांकने की कोशिश के कारण प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कर्ज लेकर झारखंड की बेटी ने थाईलैंड में जीता 2 स्वर्ण पदक, सरकार से मदद की गुहार

SKMCH अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग मरीज की गिरकर मौत हुई है. मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों इस घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}