trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02164872
Home >>मुजफ्फरपुर

Bagaha News: सेना के जवानों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी, टला बड़ा रेल हादसा

Bagaha News: बगहा रेलवे ढाला के पास अचानक मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया है. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ढाला गुमटी नंबर 50 C की है. जहां पर आज बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया.  

Advertisement
बगहा में सेना के जवानों से भरी ट्रेन डिरेल
बगहा में सेना के जवानों से भरी ट्रेन डिरेल
Shailendra |Updated: Mar 19, 2024, 09:14 PM IST
Share

Bagaha News: बगहा जिले में 19 मार्च, 2020 दिन मंगलवार को ट्रेन हादसा हो गया. सेना के जवानों को लेकर जा रही ट्रेन बेपटरी हो गई. बगहा रेलवे ढाला के पास अचानक मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया है. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ढाला गुमटी नंबर 50 C की है. जहां पर आज बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया. 

गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप

बताया जा रहा है कि ट्रेन सेना के जवानों को उनके वाहन के साथ लेकर गोरखपुर से बेतिया की ओर जा रहीं थी, तभी अचानक तीन बोग्गियां डिरेल हो गई और मौके पर भगदड़ मच गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बगहा में स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियां रेलवे ट्रैक से उतर गई. हादसे के बाद गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इधर, बेपटरी हुई माल गाड़ी को दुरुस्त कर रेल परिचालन को शुरू करने में रेल अधिकारी और कर्मी जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सीट बंटवारा हो गया, मगर कैंडिडेट की लिस्ट में क्या होंगे इन भोजपुरी स्टार्स के नाम?

सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. ट्रैक से उतरने के साथ दो पार्ट में ट्रेन हो गया है. इस माल ट्रेन पर सेना के जवानों के साथ गाड़ियां लदी हुई हैं. यह ट्रेन राजस्थान से बंगाल शिफ्ट होने बटालियन लेकर जा रही थी, तभी करीब तीन बोगी रेल लाइन से उतर गई और गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच बगहा में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया क्योंकि बगहा रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते वक्त यह हादसा हुआ है.

रिपोर्ट: इमरान अजीज

Read More
{}{}