trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837560
Home >>मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में होगा भव्य श्री विद्या त्रिकोटी कुमकुमार्चन महायज्ञ, 1100 महिलाएं उठाएंगी हिंदू राष्ट्र की आवाज

मुजफ्फरपुर में 15 से 18 जुलाई तक श्री विद्या त्रिकोटी कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन होगा. इस यज्ञ में 1100 महिलाएं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के साथ संकल्प लेंगी. आयोजन का उद्देश्य शक्ति उपासना के माध्यम से राष्ट्र चेतना को जागृत करना है.

Advertisement
श्री विद्या महायज्ञ
श्री विद्या महायज्ञ
Saurabh Jha|Updated: Jul 12, 2025, 09:48 PM IST
Share

मुजफ्फरपुर में इस वर्ष सावन महीने के पावन अवसर पर भगवती राजराजेश्वरी ललिता त्रिपुरसुन्दरी की उपासना के तहत एक विशेष श्री विद्या त्रिकोटी कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. यह महायज्ञ 15 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक खादी भंडार सभागार, खादी भंडार रोड पर संपन्न होगा. आयोजन का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक जागरण नहीं, बल्कि राष्ट्र चेतना को भी जागृत करना है.

इस विशेष यज्ञ में शक्ति स्वरूप 1100 महिलाएं भाग लेंगी, जो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के साथ संकल्प लेंगी. यह आयोजन राष्ट्र और संस्कृति के प्रति एक समर्पित भाव का प्रतीक बनेगा. महिलाएं न केवल शक्ति की आराधना करेंगी, बल्कि धर्म और राष्ट्र के लिए अपनी भूमिका भी स्पष्ट करेंगी.

इस महायज्ञ का नेतृत्व और मार्गदर्शन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी महाराज के कर-कमलों से किया जाएगा. स्वामी जी ने बताया कि यह आयोजन सनातन परंपरा, राष्ट्र धर्म और शक्ति साधना के त्रिवेणी संगम जैसा होगा. इसके माध्यम से समाज में राष्ट्र के प्रति प्रेम और कर्तव्यबोध को बढ़ावा मिलेगा.

आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह और भक्ति का माहौल देखा जा रहा है. यज्ञ की तैयारी में आयोजन समिति जी-जान से जुटी है. समिति ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. आयोजन स्थल को सजाने और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का कार्य अंतिम चरण में है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पार्क में फायरिंग से सनसनी, कट्टा बरामद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}