trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02846082
Home >>मुजफ्फरपुर

'अपनी मर्जी...', पति को छोड़ बचपन के प्रेमी संग प्रियंका ने की शादी

Muzaffarpur Latest News: दरभंगा से घर छोड़ कर मुजफ्फरपुर आकर एक शादीशुदा महिला ने अपने बचपन के प्रेमी से शादी कर लिया. शादी के बाद प्रियंका ने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी की है.

Advertisement
पति को छोड़ बचपन के प्रेमी संग प्रियंका ने की शादी
पति को छोड़ बचपन के प्रेमी संग प्रियंका ने की शादी
Shailendra |Updated: Jul 19, 2025, 06:47 AM IST
Share

Muzaffarpur News: 'बचपन का प्यार कहीं भूल नहीं जाना रे...', यह कहावत दरभंगा जिले की एक विवाहिता प्रियंका कुमारी ने सच कर दिखाई है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अगासपुर की निवासी प्रियंका ने अपने बचपन के प्रेमी सीताराम साह के साथ मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में शादी रचा ली है.

'घरवालों ने जबरन दिव्यांग से शादी कराई'
प्रियंका कुमारी ने बताया कि साल 2022 में उनके परिवार ने उनकी शादी एक दिव्यांग और बेरोजगार युवक से जबरन करवा दी थी. शादी के बाद से उन्हें ससुराल में लगातार प्रताड़ना का सामना करना पड़ रही थी. प्रियंका कुमारी ने बताया कि मैंने अपने परिवार से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.

सीताराम साह बचपन का प्रेमी
बचपन के प्रेमी से शादी करने वाली प्रियंका कुमारी ने बताया कि जीवन से तंग आकर जब उन्होंने आत्महत्या का विचार किया, तभी उनके पुराने दोस्त सीताराम साह से उनका संपर्क हुआ. सीताराम ने उन्हें समझाया और दोनों ने साथ मिलकर जीवन बिताने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें: सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की

मंदिर में दोनों ने शादी कर ली
प्रियंका कुमारी ने कहा कि इसके बाद दोनों (प्रियंका कुमारी- सीताराम साह) ने मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर लिया है और अब वे कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहे हैं. प्रियंका का कहना है कि यह फैसला उन्होंने पूरी तरह होश-हवास में लिया है और अब वह अपने प्रेमी के साथ अपना बाकी जीवन बिताना चाहती हैं.

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें:2 दिन की बारिश से कैमूर में हाहाकार! सड़कें 2 फीट पानी में डूबीं, फसलें बर्बाद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}