trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02625384
Home >>BH Nalanda  

'Mission Inspection', सरकारी गाड़ी छोड़ पैदल स्कूल पहुंचे अपर मुख्य सचिव, शिक्षक रह गए दंग!

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने नालंदा जिले के नूरसराय स्थित सरदार बिगहा गोविंदपुर बेलदारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. वे बिना किसी सुरक्षा घेरे के सामान्य व्यक्ति की तरह विद्यालय पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हुए. उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और प्रशासन से स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

Advertisement
बिना सूचना पहुंचे डॉ. एस. सिद्धार्थ
बिना सूचना पहुंचे डॉ. एस. सिद्धार्थ
Saurabh Jha|Updated: Jan 31, 2025, 03:25 PM IST
Share

नालंदा: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को नालंदा जिले के नूरसराय स्थित सरदार विगहा गोविंदपुर बेलदारी स्कूल का अचानक निरीक्षण किया. उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना या सुरक्षा घेरे के एक सामान्य नागरिक की तरह स्कूल पहुंचकर प्रशासनिक अमला और शिक्षकों को चौंका दिया. यह निरीक्षण शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक तस्वीर जानने के लिए किया गया था.  

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपनी सरकारी गाड़ी को स्कूल से कुछ दूरी पर रोक दिया और पैदल ही स्कूल परिसर में प्रवेश किया. वे सीधे प्रार्थना सभा की कतार में खड़े हो गए, जहां कुछ शिक्षकों ने उन्हें पहचान लिया. इसके बाद उन्होंने कक्षाओं, मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की रसोई, और शौचालयों का जायजा लिया. साथ ही, छात्रों से उनकी पढ़ाई और समस्याओं पर बातचीत की.  

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या बच्चों को हफ्ते में दो दिन अंडे मिल रहे हैं और मेनू में विविधता है. उन्होंने शिक्षकों से पाठ्यक्रम की प्रगति और डिजिटल शिक्षा सुविधाओं के बारे में भी सवाल किए.  वहीं उन्होंने यूनिफॉर्म, साइकिल, और छात्रवृत्ति का लाभ सभी बच्चों तक पहुंच रहा है या नहीं, यह जानने की भी कोशिश की.  

जैसे ही सिद्धार्थ के निरीक्षण की खबर सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए फैली, जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) समेत कई अधिकारी तुरंत स्कूल पहुंच गए. स्कूल प्रशासन ने बताया कि अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सभी रिकॉर्ड्स चेक किए और शिकायतों को नोट किया.  डॉ. सिद्धार्थ अपने सरल और जमीनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वे कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं. उनका मकसद शिक्षकों और अधिकारियों को अलर्ट रखना है, ताकि सुविधाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें.  

ये भी पढें- Bihar Trending Quiz: कौन थे बिहार के अंतिम मौर्य सम्राट? एक क्लिक में जानिए ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}