trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02797430
Home >>BH Nalanda  

Atal Path Road Rage: कांस्टेबल कोमल को बचपन से ही पुलिस में जाने का था शौक, 5 बहनों की अकेले थी सहारा

Patna Road Rage: अटल पथ पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो सवारों ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस घटना में एक कांस्टेबल कोमल की मौके पर ही मौत हो गई. स्कॉर्पियो मालिक निखिल राज के अलावा वेद प्रकाश को हिरासत में लिया गया है, जबकि ड्राइवर मौका देखकर भाग निकला.

Advertisement
पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार
K Raj Mishra|Updated: Jun 12, 2025, 01:53 PM IST
Share

Patna Road Rage: राजधानी पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अनियंत्रित स्कार्पियो सवारों ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस घटना में एक कांस्टेबल कोमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक एसआई और एक एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है. मृतका कांस्टेबल कोमल कुमारी नालंदा जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र के धनहर गांव की रहने वाली थी. पांच बहनों में से एक कोमल कुमारी बिहार पुलिस में कांस्टेबल थी. कोमल बचपन से ही काफी होनहार थी उसका सपना था कि वह एक पुलिसवाली बने. अपने सपने को कोमल ने पूरा भी किया. कोमल के घर की माली हालत ठीक नहीं है. पांच बहनों में कोमल ही एकमात्र घर का सहारा थी. इस घटना के बाद पूरे धनहर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण इस घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

स्कॉर्पियो मालिक निखिल राज के अलावा वेद प्रकाश को हिरासत में लिया गया है, जबकि ड्राइवर मौका देखकर भाग निकला. कार में कुल चार लोग सवार थे. ये सभी दीघा की ओर से आ रहे थे और अपने घर फुलवारी जा रहे थे. इनमें से एक रियल एस्टेट कारोबारी है तो दूसरा पढ़ाई करता है. सूत्र बता रहे हैं कि ये सभी हाजीपुर से पार्टी कर लौट रहे थे. गाड़ी कुंदन कुमार नाम का युवक चला रहा था और उसके बगल में राजा नाम का युवक बैठा था. दोनों घटना के बाद फरार हो गए. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- पिता ने 3 महीने के मासूम की गला काटकर हत्या की, बड़े बेटे पर भी किया जानलेवा हमला

मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस घटना को लेकर दुःख जाहिर करते हुए कहा कि जिन्होंने भी इस वारदात को अंजाम दिया है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारी सरकार ना तो किसी को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है. दूसरी ओर, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अटल पथ की घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे गाड़ी चलाना सही नहीं है. अटल पथ पर कैमरा भी लगाया गया है. अगर गाड़ी की स्पीड ज्यादा पाई गई तो और कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो भी नियम तोड़ेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट- ऋषिकेश

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}