trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02827058
Home >>BH Nalanda  

Nalanda Crime: मामूली विवाद में युवक के साथ मॉब लिंचिंग की कोशिश, 25 बदमाशों ने जमकर पीटा, 13 गिरफ्तार

Nalanda Crime: बिहार के नालंदा में एक बार फिर अपराधियों ने आतंक मचाया है. जहां मामूली विवाद में बदमाशों की भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की है. मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement
नालंदा न्यूज़
नालंदा न्यूज़
Shubham Raj|Updated: Jul 05, 2025, 07:44 AM IST
Share

Nalanda Crime: एक ओर बिहार की राजधानी पटना और सीवान में हुई हत्याओं की खबर अभी चल ही रही हैं कि इसी बीच राज्य में एक और जिले में अपराधियों ने तांडव मचा दिया है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. जहां सोहसराय थाना क्षेत्र के बसारबीघा मोहल्ले के पास 25 की संख्या में बदमाशों ने साइकिल से जा रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा बीच बचाव में आए दो अन्य लोगों के साथ भी बदमाशों के झुंड ने मारपीट की. बताया जाता है कि आगामी मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बसार बीघा के पास एक समुदाय के लोग जा रहे थे. इसी दौरान झुंड में एक युवक का साइकिल टकरा जाता है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, पटना में अपराधियों ने मारी गोली

इसके बाद आक्रोशित बदमाशों के झुण्ड ने युवक के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया. बीच बचाव में आए दो रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जब बीच बचाव किया तब जाकर युवक की जान बची, नहीं तो युवक मॉब लींचिंग का शिकार भी हो सकता था. थोड़ी देर के लिए इस इलाके में तनाव जैसा माहौल हो गया. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सोहसराय थानाध्यक्ष समेत कई सुरक्षाकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया. 

हालांकि, प्रशासन के सूझबूझ से माहौल को तुरंत शांत किया गया. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सदर डीएसपी नूरुल हक ने साफ तौर पर कहा है कि शांति को भंग करने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनके ऊपर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}