Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में एक बारात पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है. वहीं नालंदा से हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है. भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में दो दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने एक बारात पर हमला कर दिया. बदमाशों ने बारात में जा रही गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बारातियों के साथ भी मारपीट की. हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से बारात पर हमला किया. इस दौरान बारातियों से लूटपाट भी की गई है. घटना में पांच बाराती घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी में जुटी है.
बताया जा रहा है कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव से बारात कटिहार के मनिहारी जा रही थी. इस बीच बिरबन्ना हाई स्कूल के समीप जैसे ही बारात गाड़ी पहुंची असमाजिक तत्वों ने घेर कर हमला कर दिया. बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले नवटोलिया के इन्हीं लोगों से बीरबन्ना के एक युवक की झड़प हुई थी. अब असामाजिक तत्वों द्वारा सरेआम की गई इस हरकत से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है. इससे 2 दिन पहले नवगछिया बाजार में सरेराह एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. अब सरेआम बीच सड़क पर बारातियों के साथ मारपीट की घटना हुई है. दोनों घटनाओं में पुलिस के रात्रि गश्ती के दावे फेल साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भागलपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चा चुराने की कोशिश, पिता ने रंगेहाथ दबोचा फिर की कुटाई
उधर नालंदा के भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब नवादापर गांव में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान कौशलेंद्र गोप के रूप हुई है. जबकि जख्मी बच्चे दीपक यादव का 5 वर्षीय बेटा राजकरण बाबू और श्रवण यादव का 9 वर्षीय बेटा शुभम कुमार है. बताया जा रहा है कि बार-बालाओं के नाच के दौरान हुए हर्ष फायरिंग हुई थी. मृतक की पत्नी रीना देवी ने बताया कि गांव में बच्चू यादव के बेटे का तिलक समारोह था. तिलक समारोह में बार-बालाओं के नाच-गाने का प्रोग्राम चल रहा था. कौशलेंद्र यादव भी कार्यक्रम में गए हुए थे. रीना देवी का कहना है कि बच्चू यादव के इशारे पर बदमाशों कौशलेंद्र पर फायरिंग की. जिसमें गोली लगने से उनकी मौत हो गई और बच्चे जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही भागनबिगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं .
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!