Nalanda News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार को 'क्राइम कैपिटल कहे जाने पर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. उनके इस बयान पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि इस तरह का बयान बिहार की छवि को धूमिल करने वाला है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश के कई हिस्सों में अपराध हो रहे हैं, सिर्फ बिहार को निशाना बनाना राजनीतिक दुर्भावना को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा दोनों खराब हो गया था कुल्हा, अगर आयुष्मान भारत कार्ड ना तो...'
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन वहां की सरकारें चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस शासित प्रदेशों में तो भगदड़ और हिंसक घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन वहां किसी नेता ने चिंता जताने की बजाय चुप्पी ओढ़ ली है'. मंत्री ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वे अपने शासित राज्यों में बढ़ते अपराध को लेकर भी ऐसी ही सख्त टिप्पणियां करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है और लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Police Constable भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस, अभी जान लें वरना पछताना पड़ेगा
उन्होंने यह भी कहा कि अपराध को लेकर राजनीति करना जनता को गुमराह करने जैसा है. श्रवण कुमार ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें बिहार की वास्तविकता को समझने की कोशिश करनी चाहिए, ना कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे बयान देने चाहिए, जो जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं.
इनपुट- ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!