Nalanda News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति को शिवलिंग तोड़ने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नवनिर्मित मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, तभी उस पर पुजारी की नजर पड़ गई. पुजारी ने तुरंत शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी को एक पेड़ से बांध दिया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य प्रतीत नहीं हो रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकन्दरा गांव की है. बताया जा रहा है कि भक्तों के सहयोग से दो महीने पहले ही 'श्री राम जानकी इच्छापूर्ति मंदिर' का निर्माण कराया गया था. आरोपी नव-निर्मित मंदिर में तोड़फोड़ कर रहा था. मंदिर के पुजारी विजय पांडेय ने बताया कि युवक मंदिर में प्रवेश कर शिवलिंग पर स्थापित सर्प की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने लगा. पुजारी ने तत्परता दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद सिलाव थाना को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- Begusarai: खूब दबाकर खाया मीट! जब दुकानदार ने मांगे पैसे तो हाथ-पैर बांधकर पीटा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुदेव मांझी, पिता छोटे मांझी, निवासी हरगांवा थाना मानपुर बताया है. पुलिस के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य प्रतीत नहीं हो रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में नालंदा से वापस आए हैं. वह अपनी पत्नी की पुण्यतिथि मनाने के लिए अपने गांव पहुंचे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!