नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में शनिवार को मात्र 12 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर हत्या की घटनाएं सामने आई हैं. जिसने पूरे जिले को दहला कर रख दिया है. इन घटनाओं ने न केवल आम नागरिकों में भय का माहौल उत्पन्न किया है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में हुई, जहां पीएमसीएच, पटना में कार्यरत 60 वर्षीय नर्स सुशीला देवी की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि उनका गोतिया से चार बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. शनिवार सुबह जब वह खेत पर पहुंची, तभी घात लगाए हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी संजय जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
दूसरी वारदात नगरनौसा थाना क्षेत्र में घटी, जहां रवि नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रवि पहले एक थानाध्यक्ष की हत्या के मामले में जेल जा चुका था और शनिवार को जनता दरबार से लौटते वक्त हमलावरों का शिकार बन गया. तीन अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार के अनुसार दो अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं और तीसरे की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- सीटों से ज्यादा गठबंधन की मजबूती जरूरी: कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद
तीसरी हत्या सारे थाना क्षेत्र के चौहादचक गांव में हुई, जहां खेत की रखवाली कर रहे 58 वर्षीय किसान किशोरी यादव को अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!