Nalanda News: नालंदा में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गांव के ही लालजीत सिंह के खेत में विकास कुमार का मवेशी घुस गया था और मूंग की फसल को नुकसान पहुंचाया था. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने सुलझा भी दिया था. हालांकि, सोमवार की अहले सुबह यह विवाद हिंसक रूप ले लिया. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडाक्ष गांव की है.
आरोप है कि लालजीत सिंह, रजनीश सिंह, अजीत सिंह, अजय सिंह समेत दर्जनों लोग हथियार और धारदार हथियारों से लैस होकर विकास कुमार के घर के बाहर पहुंचे और वहां बैठे उसके दादा अजीत यादव पर हमला कर दिया. दादा को बचाने आए पोता विकास कुमार को बदमाशों ने सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:'वो पागल...', सिंदूर दान के समय दूल्हे का हिला हाथ,दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
घायल अजीत यादव को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि घटना की जड़ मवेशी के खेत में घुसने को लेकर उपजा विवाद है, जो बाद में गोलीबारी में तब्दील हो गया. फिलहाल, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए गांव में छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार
यह भी पढ़ें:'प्रेग्नेंट कीजिए और लाखों कमाइए', बिहार में आई ये कैसी नौकरी? धर लिए गए 3 साइबर ठग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!