trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02413148
Home >>BH Nalanda  

Nalanda News: नालंदा में तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Diarrhea Disease in Nalanda: मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम प्रियदर्शी ने बताया कि डायरिया से प्रभावित इलाके के सभी लोगों की जांच की गई है और अब भी की जा रही है. जो लोग डायरिया से बीमार पाए गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Nalanda News: नालंदा में तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती
Nalanda News: नालंदा में तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 03, 2024, 03:37 PM IST
Share

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं. कुछ दिन पहले बिहार शरीफ के वार्ड नंबर 47 में डायरिया फैलने से तीन बच्चों की मौत हो गई और कई लोग बीमार पड़ गए थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को जांच के लिए वहां भेजा, जिससे हालात पर काबू पाया जा सका.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब डायरिया का प्रकोप ग्रामीण इलाकों में भी फैल गया है. नालंदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के मुर्गियाचक गांव में एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. सोमवार को अचानक गांव के लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और दर्जनों मरीजों को सिलाव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव में मेडिकल टीम जांच कर रही है और लोगों से बीमारी फैलने के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव के डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को मुर्गियाचक गांव का दौरा किया. पीएचसी प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम प्रियदर्शी ने बताया कि डायरिया से प्रभावित सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है और जो लोग पीड़ित पाए गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे गर्म पानी पिएं और ताजा भोजन करें ताकि डायरिया से बचा जा सके.

इसके अलावा इलाके में डायरिया से पीड़ित राधिका (4 वर्ष), अनुराधा (5 वर्ष), सुरविला देवी (25 वर्ष), उर्विला देवी (65 वर्ष) और शारदा देवी (65 वर्ष) का इलाज एपीएचसी नालंदा में डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है. सभी मरीजों की स्थिति अभी ठीक है और उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि पीएचसी क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखें. कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि प्रभावित वार्ड में लगातार फॉगिंग, ब्लीचिंग और चुने का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. अन्य वार्डों में भी डायरिया से बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं ताकि लोग स्वस्थ रहें और बीमारी का प्रकोप न फैले. इस तरह से स्वास्थ्य विभाग लगातार ग्रामीण इलाकों में फैल रहे डायरिया को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दे रहा है.

ये भी पढ़िए- Nalanda News: स्कूल में पानी पीने से 1 लड़की की मौत, नौ छात्राएं गंभीर रूप से घायल

 

Read More
{}{}