Nalanda News: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से डीएसपी मुख्यालय राम दुलार प्रसाद के नेतृत्व में श्रम कल्याण केंद्र मैदान से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस बल ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा हालात का जायजा लिया. डीएसपी ने स्पष्ट किया कि फ्लैग मार्च का मकसद लोगों में विश्वास बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है कि यदि किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को आएंगे मोतिहारी, चंपारण को मिल सकती है बड़ी सौगात
सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. हर प्रमुख चौक-चौराहे पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है और सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. पूरे शहर में जगह-जगह पर पुलिस बल मुस्तैद है ताकि मोहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके.
इस संबंध में डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शांति, सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. साथ ही, प्रत्येक प्रमुख चौक-चौराहे पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Voter List Review: 1.5 करोड़ घरों तक पहुंचे BLO, पहला चरण पूरा
इसके अलावा, सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है. प्रशासनिक अमले की सक्रियता और सतर्कता से यह स्पष्ट है कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
इनपुट- ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!