trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02452596
Home >>BH Nalanda  

Bihar Under 19 Cricket Team: नालंदा के गौतम कुमार का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, देश के लिए खेलने की तमन्ना

Bihar Under 19 Cricket Team News: नालंदा के गौतम कुमार का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. उनके गांव एकांगरसराय के मोसिमगंज में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि भविष्य में देश के लिए खेलने की तमन्ना है.

Advertisement
गौतम कुमार का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन
गौतम कुमार का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन
Shailendra |Updated: Sep 30, 2024, 11:10 AM IST
Share

Bihar Under 19 Cricket Team: बिहार में प्रतिभा की कम नहीं है. बस मौके मिलने और उन्हें तराशने की जरुरत है. अब अपने टैलेंट का दम नालंदा के गौतम कुमार बिहार क्रिकेट के लिए दिखाएंगे. दरअसल, नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के मौसिमगंज एकंगर डीह गांव के निवासी गौतम कुमार को बिहार राज्य अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की खबर फैलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. 

एकांगरसराय के मोसिमगंज में खुशी की लहर

गौतम कुमार का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. गौतम कुमार के चयन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव को गौरवान्वित किया है. ग्रामीणों ने इसे गांव और क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि माना है और गौतम के प्रति अपना समर्थन और सम्मान व्यक्त किया. गौतम कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की. 

भविष्य में देश के लिए खेलने की तमन्ना

उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और अपने खेल को निखारने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे मेरी कठिन मेहनत और मेरे माता-पिता का अटूट समर्थन है. गौतम कुमार ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ बिहार की अंडर-19 टीम तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि उनका सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और देश के लिए खेलें.

रिपोर्ट: ऋषिकेश

Read More
{}{}