Nalanda News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले यानी नालंदा से एक बड़ी खबर आई है. जहां सीएम की महत्त्वाकांक्षी 'हर घर नल-जल' योजना उन्हीं के गृह प्रखंड हरनौत में सवालों के घेरे में है. बताया जा रहा है कि बसनिमा पंचायत के वार्ड नंबर 10, रविदास टोला में पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है. इससे करीब 125 घरों में भीषण जल संकट खड़ा हो गया है और लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले
रिचार्ज खत्म, मोटर बंद
स्थानीय ग्रामीणों गोपाल रविदास, मालती देवी समेत कई लोगों का कहना है कि गांव की पानी टंकी में स्मार्ट मीटर लगाया गया है, लेकिन रिचार्ज खत्म होने के कारण मोटर बंद हो गई है. नतीजतन, पिछले पांच दिनों से एक बूंद पानी नहीं टपका है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संकट की सूचना पीएचडी विभाग को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीने के पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. सड़क किनारे चापाकलों पर निर्भरता बढ़ गई है. दरअसल, गांव में पीने के पानी के लिए सड़क किनारे लगे चापाकलों पर लाइन लग रही है. इस दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है. हालात यह हैं कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी पानी के लिए दिनभर संघर्ष कर रहे हैं.
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने स्पष्ट मांग रखी है कि स्मार्ट मीटर को हटाया जाए, टोले में कम से कम 5 चापाकल लगाए जाएं, जलापूर्ति जल्द बहाल की जाए. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो पहले सड़क जाम किया जाएगा और फिर प्रखंड कार्यालय का घेराव होगा. वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार का कहना है कि यह समस्या स्मार्ट मीटर की नहीं, बल्कि मोटर की तकनीकी खराबी की वजह से हुई है. यानी विभागों के बयानों में स्पष्ट विरोधाभास है और समस्या की जड़ तक पहुंचने की कोशिश नहीं की जा रही.
ऐसे में यह स्थिति उस योजना की हकीकत उजागर करती है, जिसे राज्य सरकार 'सात निश्चय' के तहत हर घर तक जल पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन जब मुख्यमंत्री का खुद का प्रखंड इस योजना से वंचित हो जाए, तो सवाल लाजिमी है कि अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा?
इनपुट- ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!