बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के भागन बिगहा और सोहसराय थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दो अलग-अलग घरों से 834 जिंदा कारतूस बरामद किए. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. बिहारशरीफ सदर के पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि नालंदा पुलिस और एसटीएफ ने अवैध हथियार, गोली तस्कर गिरोह के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया, जिसमें प्राप्त सूचना के आधार पर सोहसराय एवं भागन बिगहा थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई.
उन्होंने बताया कि सोहसराय थाना के आशानगर स्थित अभिजित कुमार उर्फ रॉबिन यादव के किराए के मकान में छापामारी के दौरान विभिन्न बोर के कुल 717 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस क्रम में घर में मौजूद अभिजित कुमार उर्फ रॉबिन के रिश्तेदार विशाल कुमार (हरिबिगहा, थाना हिलसा) को गिरफ्तार किया गया है. अभिजित कुमार उर्फ रॉबिन यादव के भागन बिगहा स्थित घर पर छापामारी के क्रम में विभिन्न बोर की 117 गोलियां बरामद की गई. यहां से अभिजित के पिता राजेंद्र प्रसाद तथा निक्की कुमारी एवं निभा कुमारी को गिरफ्तार किया गया.
बिहारशरीफ सदर के पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले विशेष कार्य बल के उक्त अभियान के तहत अभिजित कुमार उर्फ रॉबिन को उत्तर प्रदेश से आने के क्रम में कैमूर जिला के मोहनिया से गिरफ्तार किया गया था. उसकी कार से 3,700 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!