trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02737592
Home >>BH Nalanda  

चाय पिलाकर कर्ज में डूबा कारू राम! जिला परिषद ने 2 साल से नहीं दिया पैसा

Bihar News: नालंदा में एक चाय वाला चाय पिलाकर कर्ज में डूब गया है. कारू राम को जिला परिषद ने 2 साल से मेहनताना का पैसा नहीं दिया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद पर कारू राम का एक लाख 25 हजार रुपया गटकने का आरोप है.

Advertisement
चाय पिलाकर कर्ज में डूबा कारू राम
चाय पिलाकर कर्ज में डूबा कारू राम
Shailendra |Updated: May 01, 2025, 10:29 AM IST
Share

 Nalanda News: हर साल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है, जिसे मई दिवस या श्रम दिवस के रूप में भी जाना जाता है. यह दिन दुनिया भर के श्रमिकों की मेहनत, संघर्ष और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए समर्पित होता है. मगर, नालंदा जिले से मजदूरों की हक की अनदेखी की एक चिंताजनक खबर सामने आई है. बिहार शरीफ के जिला परिषद कार्यालय में वर्षों से चाय पिलाने वाले मजदूर कारू राम को पिछले 24 महीनों से उनकी मजदूरी नहीं मिली है. 

कारू राम बताते हैं कि उनके दादा और परदादा भी इसी इलाके में चाय बेचने का काम करते थे. वे स्वयं कई वर्षों से जिला परिषद में जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को चाय पिला रहे हैं. कारू राम ने बताया कि जिला परिषद के सदस्यों, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए की चाय का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है. यह बकाया पूर्व और वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष के कार्यकाल से संबंधित बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें:डाड़ी ना हो तो मर जाएंगे चैपी गांव के लोग! नहाना-पीना और खाना सब इसी भरोसे

वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने स्वीकार किया कि परिषद में न केवल चाय विक्रेता बल्कि कई अन्य लोगों का भुगतान भी लंबित है. उनका कहना है कि यह प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है. स्थिति यह है कि कारू राम अब कर्ज लेकर लोगों को चाय पिलाते हैं और किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. मजदूर दिवस के मौके पर यह मामला श्रमिकों के प्रति प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है.

रिपोर्ट: ऋषिकेश

यह भी पढ़ें:VIDEO: लातेहार में उग्रवादियों का तांडव, दो गाड़ियों को फूंका, मुंशी को मारी गोली

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}