trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02743395
Home >>BH Nalanda  

Nalanda News: लालू यादव के परिवार का कोई भी जबतक नहीं आएगा, शादी नहीं करूंगा... इस मैरिज कार्ड ने बिहार में मचाई हलचल

Nalanda News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से राजद अध्यक्ष लालू यादव का जबरा फैन सामने आया है. उसने अपनी शादी के कार्ड में राजद अध्यक्ष की फोटो छपवाने के साथ-साथ लालू परिवार को लेकर बड़ी कसम खा रखी है.

Advertisement
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन
K Raj Mishra|Updated: May 05, 2025, 01:08 PM IST
Share

Lalu Yadav Fan: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में नेताओं की रैलियों से चुनावी भोंपू को शोर बढ़ता जा रहा है. जनता को लुभाने के जितने तरीके हो सकते हैं, सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दूसरी ओर राजनेताओं के जबरा फैन्स भी सामने आ रहे हैं. राजद अध्यक्ष लालू यादव के प्रशंसकों की कमी नहीं है. इस कड़ी में लालू यादव का एक और जबरिया फैन बिहार के नालंदा से सामने आया है. नालंदा वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है, लेकिन यहां लालू यादव के फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस शख्स का नाम रविश यादव है. इसने अपनी शादी के कार्ड पर लालू यादव की फोटो छपवाई है. इतना ही नहीं रविश कुमार का कहना है कि उसकी शादी में जब तक लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य नहीं आएगा, तबतक वह जयमाला नहीं डालेगा.

रविश कुमार ने राजद पार्टी के कई बड़े नेताओं को अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड भेजा है. लालू परिवार को अपनी शादी का कार्ड देने के लिए शख्स पटना में स्थित राजद कार्यालय भी गया था. रविश का कहना है कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. उसने कहा कि आने वाली 01 जून को मेरी शादी है और उस दिन लालू यादव के परिवार का कोई भी सदस्य जब तक नहीं आएगा, मैं अपनी होने वाली पत्नी के गले में जयमाला नहीं डालूंगा. लालू यादव के इस जबरा फैन की चर्चा अब पूरे बिहार में हो रही है.

ये भी पढ़ें- 'सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं...', मंच से गाना गाने लगे JDU नेता खुर्शीद आलम

कुछ दिनों पहले ऐसा ही कुछ वाकया बिहार के कटिहार जिले से सामने आया था. यहां राजद के युवा नेता वासूलाल ने अपनी शादी के दिन डीजे पर लालू यादव का गाना बजवाया था और उस पर जमकर डांस किया था. इस पर उन्होंने कहा था कि लालू जी सिर्फ एक नेता नहीं हैं, वे हमारे लिए प्रेरणा हैं. जब शादी के मौके पर अचानक उनका गाना बजा, तो मेरा मन भावुक हो गया और मैं खुद को रोक नहीं पाया. यह पल मेरे लिए बेहद खास था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}