Nalanda Crime News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने शहर यानी नालंदा में एक और मर्डर हो गया. यहां क्रिकेट खेलने में हुए मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह दिल दहलाने वाली घटना बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर की है. बताया जा रहा है कि बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में सोमवार (02 जून) की देर शाम क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. मामूली झगड़े के बाद 20 वर्षीय युवक जाहिद कुरैशी की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक महफूज कुरैशी का पुत्र था.
पीड़ित परिजनों के अनुसार जाहिद सत्पुती खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, इसी दौरान दूसरे मोहल्ले के कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला उस समय शांत हो गया, लेकिन देर शाम स्थिति फिर बिगड़ गई. बताया गया है कि करीब 20 युवक इकट्ठा होकर जाहिद पर टूट पड़े.आरोप है कि हमलावरों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और क्रिकेट खेलने वाली विकेट व बैट से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. उसके सिर पर कई बार वार किए गए. जब उसके पिता महफूज कुरैशी ने उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जाहिद को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रात का समय और मौसेरे भाई की प्रेमिका... पंजाब से आए युवक का नालंदा में हुआ मर्डर
घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान धारूपुर गांव निवासी रामेश्वर याादव के पुत्र सुशील कुमार यादव (22) के रूप में की गई है. प्रथम दृष्टया युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट- ऋषिकेश