Nalanda Crime News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा जिले से एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कुछ बदमाशों ने एक दंपत्ति से ना सिर्फ लूटपाट की, बल्कि महिला का उसके पति के सामने ही गैंगरेप किया. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी. रास्ते में उन्हें कुछ बदमाशों ने रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी. महिला ने जब उसका विरोध किया तो अपराधियों ने मारपीट की और पति के सामने ही उसकी इज्जत लूट ली. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के पास की है. दंपत्ति की चीख-पुकार शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण जुट गए और घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को धर दबोचा. हालांकि, एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा.
बदमाश को पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह रविवार (30 मार्च) की शाम को अपने एक रिश्तेदार के यहां से पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. रास्ते में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके साथ लूटपाट करने लगे.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में समलैंगिक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, हत्या कर शव को फंदे से लटकाया
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने मारपीट की और नकद व गहने छीन लिए. पत्नी ने जब विरोध किया तो उसके गहने और मंगलसूत्र छीन लिए और उसके साथ मारपीट करने लगे. अपराधी उनकी पत्नी को खींचकर लाए और उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. पकड़ा गया बदमाश कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी, शोभा बिगहा का रहने वाला है. वहीं इस घटना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!