trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02682044
Home >>BH Nalanda  

Nalanda Accident: होली के दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़े हादसे, पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत

Nalanda News: बिहार के नालंदा में दर्दनाक हादसे हुए हैं, जहां होली के दिन अलग-अलग क्षेत्र में डूबने से एक युवक और एक बालक की मौत हो गई है.   

Advertisement
होली के दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़े हादसे, पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत
होली के दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़े हादसे, पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 16, 2025, 06:22 AM IST
Share

Nalanda News: बिहार के नालंदा में होली का दिन हादसों से भरा रहा. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक ही जैसा हादसा हुआ, जहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत हो गई है. जिसमें एक बालक और एक व्यक्ति शामिल है. पहली घटना राजगीर थाना क्षेत्र इलाके के ठाकुर स्थान मोहल्ले में हुई, यहां शौच के दौरान पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में डूबने से 35 वर्षीय ललन मिस्त्री की मौत हो गई. वहीं, दूसरी मौत चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बीघा गांव हुईं, जहां नहाने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से प्रिंस कुमार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रिंस कुमार का नहाने के दौरान गड्ढे में पैर फिसल गया था, जिस कारण पानी में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: दिव्यांग दुकानदार की बेरहमी से पिटाई, नशे में धुत बदमाशों ने कहर बरपाया

दोनों घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. सूचना मिलते ही घटना स्थानों पर पहुंची पुलिस फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. त्योहार के दिन दो अलग-अलग जगह घटित हुई इन घटनाओं के बाद राजगीर के ठाकुर स्थान मोहल्ले और चंडी के गोपीबीघा गांव में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गया. इलाके में सन्नाटा पसर गया. परिजनों में कोहराम मच गया. खुशियों के त्योहार के दिन परिवारों में शोक छा गया. 

ये भी पढ़ें: 12 मार्च को लापता हुए छात्र का नदी में मिला शव,ग्रामीणों के प्रदर्शन से हिला प्रशासन

बता दें कि होली के दिन मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तालाब में नहाने के दौरान चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, जब चारों लड़कियां होली खेलकर नहाने के लिए तालाब गई थीं. नहाने के दौरान एक लड़की अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए बाकी तीन लड़कियां भी आगे बढ़ीं, लेकिन वे भी पानी के तेज बहाव में फंस गईं और डूब गई थी. 

इनपुट - ऋषिकेश कुमार के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}