Nalanda Murder: बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा धरले से अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. राज्य से आए दिन अपराधिक घटनाओं का मामला सामने आते रहता है. जैसे- चोरी, मारपीट, फॉड, हत्या, रेप, गोलीबारी और आदि. प्रदेश में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक और हत्या का सनसनीखेज मामला नालंदा जिले से प्रकाश में आया है. जहां एक युवक को 4 गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास हुई. जहां अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी होती ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Thawe Mahotsav 2025: गोपालगंज में 7 और 8 अप्रैल को होगा थावे महोत्सव का आयोजन, बॉलीवुड कलाकारों से सजेगी महफिल
घटना के संबंध में डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि श्याम यादव को कुछ अपराधियों ने घर से बुलाकर अपनी बाइक से अपने साथ ले जाकर धमौली गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान भुनेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र श्याम यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहा. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर हो सकती है बिजली संकट! झारखंड HC के आदेश पर 'सुप्रीम' रोक, जानें डिटेल
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी गोपाल कृष्ण और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं, घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद कर लिया गया है. मामले की जांच को लेकर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली जा रही है. हालांकि, घटना के बाद घटना को लेकर लोग खुलकर बोलने से परहेज करते दिख रहे हैं. हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
इनपुट - ऋषिकेश कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!