trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02727720
Home >>BH Nalanda  

Nalanda News: 'डबल इंजन' की सरकार में गरीबों को नहीं मिल रहा पीएम आवास, कैमरे को देख भड़क उठे BDO

Nalanda News: गांववालों ने ज़ी न्यूज़ की टीम को बताया कि जिनके द्वारा नजराना (रिश्वत) पेश किया गया, उन्हें पीएम आवास योजना की लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन जिन लोगों ने रिश्वत नहीं दी, उनका लिस्ट से नाम काट दिया गया.

Advertisement
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप
K Raj Mishra|Updated: Apr 23, 2025, 12:17 PM IST
Share

Nalanda News: केंद्र और राज्य में एनडीए की डबल सरकार होने के बावजूद गरीबों तक उसका सरकारी योजना का लाभ सही तरीके से नहीं मिल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में भी लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पैतृक प्रखंड बेन के ऑट पंचायत के महमदपुर गांव में ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लाभ सही तरीके से नहीं मिल रहा है. महमदपुर गांव के निवासी अप्पू कुमार ने ज़ी न्यूज़ को अपनी परेशानी बताई तो हमारी टीम पीएम आवास योजना की हकीकत जानने के लिए महमदपुर गांव के वार्ड नंबर-10 पहुंची. महमदपुर गांव पहुंचते ही अप्पू बिंद समेत वहां पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में बताना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने एक सुर में बताया कि इस इलाके में पीएम आवास योजना को लेकर सर्वे का काम किया गया था. सर्वे के दौरान जिनके द्वारा नजराना पेश किया गया, उन्हें पीएम आवास योजना की लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन जिन लोगों ने नजराना नहीं दिया, उनका नाम ही लिस्ट से दूर कर दिया गया. ग्रामीणों ने सीधे तौर पर प्रखंड में पदस्थापित कर्मियों पर ही आरोप लगाया है. ज़ी न्यूज़ की टीम को अप्पू बिंद ने बताया कि कई साल पहले उनके दादा को इंदिरा आवास मुहैया कराया गया था. जिसके बाद इस पंचायत में पांच मुखिया का कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन अभी तक अप्पू बिंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद निशिकांत दुबे ने की अनुच्छेद 26 से 29 समाप्त करने की मांग

अप्पू बिंद के साथ जब ज़ी न्यूज़ की टीम प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पहुंची तो प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने कैमरे के सामने बोलने से परहेज किया. इतना ही नहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी हर्ष कुमार मीडियाकर्मियों पर भड़क गए. उन्होंने इतना जरूर बताया कि पीएम आवास योजना को लेकर अगर इस तरह की समस्या आ रही है तो इस समस्या को जानकारी मिलने के बाद दूर किया जाएगा. मीडियाकर्मियों को देखकर BDO जिस तरह से भड़के उससे साफ होता है कि इस इलाके में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ झाला है. अगर सही तरीके से इसकी जांच कराई जाए तो धरातल पर इसकी सच्चाई सामने जरूर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेंगे PM मोदी? CM नीतीश ने दिया एकजुटता का संदेश

वहीं पीएम आवास सहायक धीरज कुमार ने फोन पर बताया कि जी मीडिया हेल्पलाइन के तरफ से उन्हें इस समस्या की जानकारी हुई है. निश्चित तौर पर एक सप्ताह के अंदर टीम महमदपुर गांव जाएगी और पीड़ित अप्पू सिंह का नाम पीएम आवास योजना में जोड़ा जाएगा. अप्पू बिंद ने जी मीडिया के द्वारा किए गए मदद से गदगद नजर आए और उन्होंने ज़ी न्यूज़ की टीम को धन्यवाद कहा.

रिपोर्ट- ऋषिकेश

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}