Nalanda News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. तूफानी बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राज्य के अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में नालंदा जिले में बीती रात एक बार फिर प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला है, जहां अचानक बिजली की कड़कड़ाहट से एक महिला की मौत हो गई है. यह घटना बेन थाना क्षेत्र के जनकपुर बेन गांव की है. जहां बीते शनिवार की देर रात तेज आंधी-पानी और बिजली की जोरदार कड़कड़ाहट के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतिका की पहचान गांव के निवासी अशोक कुमार की 43 वर्षीय पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है. जिनकी मौत अचानक बिजली की कड़कड़ाहट से हो गई.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में छीना जा रहा था बच्चों का बचपन, पुलिस को लगी भनक और फिर...
घटना के संबंध में अशोक कुमार ने बताया कि देर रात आई आंधी और बारिश से उनका फूस का झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह बिखर गया. इसी कारण वह अपनी पत्नी संजू देवी के साथ सुरक्षित स्थान की तलाश में घर से बाहर निकल रहे थे. तभी बिजली की तेज कड़कड़ाहट की आवाज सुनते ही संजू देवी अचानक जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना तुरंत बेन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में तूफानी बारिश मचा रही तबाही, ठनका ले रही जान, 18 अप्रैल तक IMD अलर्ट जारी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है. बहुत जगह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई घायल हुए. आज भी राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना को जताया. वहीं, 18 अप्रैल तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी इसको लेकर आईएमडी अलर्ट जारी किया गया है.
इनपुट - ऋषिकेश कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!