trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02756844
Home >>BH Nalanda  

Martyr Sikandar Raut: बिहार का एक और बेटा शहीद, एक महीने पहले घर आए थे नालंदा के सिकंदर राउत

Martyred Sikandar Raut In Operation Sindoor: बिहार के अबतक तीन सपूत देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर चुके हैं. सबस पहले BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की सूचना आई थी. इसके बाद रामबाबू सिंह और अब सिकंदर राउत की शहादत की खबर आई है.

Advertisement
शहीद सिकंदर राउत
शहीद सिकंदर राउत
K Raj Mishra|Updated: May 14, 2025, 11:51 AM IST
Share

Martyred Sikandar Raut In Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हुई भारत-पाकिस्तान झड़प में बिहार का एक और लाल शहीद हो गया. मंगलवार (13 मई, 2025) की शाम को नालंदा के जवान सिकंदर राउत के शहीद होने की सूचना आई, इससे गांव में मातम पसर गया. बता दें कि जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से हुई गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंगलवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शहादत की खबर सामने आते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पदाधिकारी उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी. शहीद सिकंदर राउत, नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव के रहने वाले थे.

अब तक बिहार के तीन सपूतों ने भारत मां की रक्षा में अपने प्राण की आहुति दे दी है. सबसे पहले सारण निवासी BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की सूचना आई थी. इसके बाद सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह के परिजनों को दुखद समाचार मिला और अब नालंदा के BSF जवान सिकंदर राउत ने भी देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है. परिजनों के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार (15 मई, 2025) को उनके गांव लाया जाएगा. प्रशासन की ओर से शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सीवान के रामबाबू सिंह LOC पर हुए शहीद, मुख्यमंत्री ने की 50 लाख मुआवजे की घोषणा

परिजनों ने बताया कि शहीद सिकंदर राउत चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. इनसे बड़ा एक भाई है और दो बहनें हैं. परिवार में सबसे छोटे होने के कारण वे सबके दुलारे थे. परिजन बताते हैं कि एक महीने पहले ही वे छुट्टी पर घर आए थे. सबसे मिलकर ड्यूटी पर लौटे थे. देश की सेवा में जुटे इस वीर जवान ने अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए. करीब 10 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनके दो बेटे हैं. एक आठ साल का और दूसरा चार साल का है. बच्चे जब समझदार बनेंगे तो उनको अपने पिता पर गर्व होगा कि वे देश के लिए शहीद हुए हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}