trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02732869
Home >>BH Nalanda  

सीएम नीतीश के गढ़ में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 11 मई से भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के खिलाफ मांगेगे हस्ताक्षर

जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने नालंदा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे 11 मई से नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे. इस अभियान के जरिए सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को जनता के सामने लाया जाएगा.

Advertisement
11 मई से कल्याण बिगहा में पीके का हस्ताक्षर अभियान
11 मई से कल्याण बिगहा में पीके का हस्ताक्षर अभियान
Saurabh Jha|Updated: Apr 27, 2025, 04:51 PM IST
Share

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को नालंदा पहुंचे और बिहारशरीफ में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने घोषणा की कि 11 मई से वह नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से एक बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत वे सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के खिलाफ घर-घर जाकर हस्ताक्षर लेंगे. पीके ने कहा कि उनका अभियान तीन बड़े बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा, जो सीधे तौर पर नीतीश कुमार से जुड़े हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के आधार पर 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक उस वादे पर कोई ठोस काम नहीं हुआ है. पीके ने सवाल उठाया कि क्या कल्याण बिगहा के लोगों को भी यह सहायता राशि मिली है या नहीं? उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के अपने गांव में भी यह योजना फेल है तो बिहार के अन्य हिस्सों का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पीके ने कहा कि जिन महादलितों ने नीतीश कुमार को सत्ता तक पहुंचाया, उन्हें जमीन मिली या नहीं, इसकी भी जांच करेंगे. साथ ही, पूरे बिहार में भूमि सर्वेक्षण के नाम पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर भी सवाल उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कल्याण बिगहा में भी रिश्वतखोरी पाई गई तो इसे पूरे बिहार का असली चेहरा माना जाएगा.

अशोक चौधरी द्वारा दायर मानहानि मुकदमे पर प्रशांत किशोर ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वे किसी मुकदमे या एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं. पीके ने कहा कि वे न तो बालू-शराब माफिया हैं, न ही किसी सरकारी पद पर हैं, इसलिए सच बोलने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने दावा किया कि बीपीएससी समेत कई सरकारी भर्तियों में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसकी चर्चा पूरे बिहार में है.

प्रशांत किशोर ने बताया कि वे बिना किसी पुलिस सुरक्षा के तीन साल से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. जबकि यहां सामान्य मुखिया भी सुरक्षा घेरे में घूमते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें एक बार अरेस्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई आरोप साबित नहीं हो सका. पीके ने दावा किया कि वे किसी से भी एक रुपया नहीं लेते और न ही किसी से अभद्रता करते हैं.

ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे का बयान, कहा- पहले POK वापस लेंगे, फिर तीन टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}