Jan Suraaj Yatra: जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) आज अपनी उद्घोष यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे. हरनौत में आयोजित जनसभा में सैकड़ों लोग मौजूद रहे. जैसे ही पीके सभा स्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और जनता ने जोरदार स्वागत किया. सभा स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वह नेता नहीं हैं, बल्कि साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक सरकारी डॉक्टर थे और जो भी कुछ हासिल किया है, वह ऊपर वाले की कृपा से संभव हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले कई नेताओं को चुनाव जिताया, लेकिन अब वे जनता के बीच व्यवस्था परिवर्तन के लिए निकले हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने बिहार के पांच हजार से अधिक गांवों में पैदल यात्रा की है और संकल्प लिया है कि राज्य में बदलाव लाएंगे. वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक बिहार में सही मायनों में जनता का राज स्थापित नहीं हो जाता.
सभा में पीके ने जनता से सवाल पूछे कि क्या अब तक नेताओं ने उनके बच्चों के भविष्य के लिए काम किया है. जनता ने जवाब में कहा कि किसी नेता ने कुछ नहीं किया. पीके ने कहा कि अब वोट जाति के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए देना चाहिए.
प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं है, फिर भी वे उसे बिहार का राजा बनाना चाहते हैं. वहीं नीतीश कुमार को "बाई-बाई" बोलने की अपील करते हुए पीके ने जनता से पूछा कि क्या नीतीश चाचा को हटाना चाहिए, जिस पर भीड़ ने जोरदार समर्थन दिया.
पीके ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही, छठ के बाद से 15 साल तक के बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने का खर्च सरकार उठाएगी जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता.
ये भी पढ़ें- RJD कार्यकर्ताओं की 'नापाक' हरकत पर बिहार की सियासत में उबाल, BJP-JDU ने खोला मोर्चा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!