trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02733049
Home >>BH Nalanda  

बिहार की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर, नीतीश के गांव से करेंगे अभियान की शुरूआत

Bihar Politics: जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी.

Advertisement
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
Nishant Bharti|Updated: Apr 27, 2025, 07:29 PM IST
Share

नालंदा: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिला स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठकें की जा रही हैं इस बीच, पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वह सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. रविवार को जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी का किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं होगा. हालांकि, हम उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन कर सकते हैं, जो बिहार में परिवर्तन चाहते हैं.

राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन साल में नालंदा नहीं आया था. यहां एक छोटी बैठक कर इसकी शुरुआत कर रहा हूं. मैंने घोषणा की है कि 11 मई से हम तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे. जन सुराज के कार्यकर्ता तीन मुद्दों को लेकर घर-घर जाएंगे, पहला, जाति आधारित जनगणना के बाद, क्या 94 लाख परिवारों से वादा किए गए दो लाख रुपये मिले, दूसरा, क्या महादलित और दलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन मिली जो उन्हें मिलनी थी और तीसरा, क्या भूमि सर्वेक्षण में भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण पूरा हुआ. इस कड़ी में मैं खुद 11 मई को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से अभियान शुरू करूंगा. मैं सीएम के गांव जाऊंगा और इन तीन मुद्दों पर घर-घर जाकर लोगों की राय लेंगे. लोगों का हस्ताक्षर भी लेंगे.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन की सरकार में शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, तेजस्वी देंगे उद्योग का दर्जा

बता दें कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों 'जन सुराज उद्घोष यात्रा' के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. 26 अप्रैल को उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद मंत्री उन पर मानहानि का मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी पर टिकट खरीदकर बेटी को सांसद बनाने का आरोप लगाया था. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि जन सुराज के प्रशांत किशोर ने जो कहा है, उसके लिए उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "हम दलित परिवार से आते हैं, हम तलवार लेकर तो लड़ नहीं सकते. हमारे पास जो भी सामान्य नागरिकों के संसाधन हैं, हम उन्हीं का प्रयोग करेंगे और हमें लगता है कि न्याय मिलेगा."

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}