trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02789751
Home >>BH Nalanda  

राहुल गांधी पहुंचे राजगीर, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में की शिरकत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ताजा बिहार दौरे की शुरुआत गया के गहलौर गांव से की और माउंटेन मैन दशरथ मांझी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने राजगीर में जरासंध और अंबेडकर स्मारकों का दौरा किया और अति पिछड़े समाज के लोगों के साथ संवाद किया.

Advertisement
राहुल गांधी का राजगीर दौरा
राहुल गांधी का राजगीर दौरा
Saurabh Jha|Updated: Jun 06, 2025, 04:24 PM IST
Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने बिहार दौरे की शुरुआत गया जिले के प्रसिद्ध गहलौर गांव से की. यह वही गांव है, जहां माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था. राहुल गांधी ने सबसे पहले दशरथ मांझी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्ष को सलाम किया. उन्होंने कहा कि मांझी जैसे लोग समाज को आगे ले जाने की प्रेरणा देते हैं.

गहलौर से निकलने के बाद राहुल गांधी राजगीर पहुंचे. वहां उन्होंने महाभारत काल से जुड़े जरासंध स्मारक का दौरा किया. इसके बाद वे डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को फिर दोहराया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा संविधान में निहित न्याय और समता के मूल्यों पर आधारित है.

राजगीर में ही राहुल गांधी ने इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में अति पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग वर्गों से लोग शामिल हुए. राहुल ने उनकी समस्याएं सुनीं और पार्टी की ओर से सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

दोपहर बाद राहुल गांधी गया लौटे और पहाश्वर स्थित एक रिसॉर्ट में महिलाओं से विशेष संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. राहुल गांधी ने महिला अधिकार, शिक्षा, रोजगार और समाज में उनकी भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नहीं है.

गौर करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी का यह पिछले पांच महीनों में बिहार का पांचवां दौरा है. इससे पहले वे दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और पश्चिम चंपारण का दौरा कर चुके हैं. कुछ हफ्ते पहले उन्होंने पटना में 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 'फुले' फिल्म देखी थी और दरभंगा में छात्रों के साथ अनौपचारिक मुलाकात भी की थी. इससे यह साफ है कि राहुल गांधी बिहार को लेकर गंभीर रणनीति बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में पकड़ा गया फर्जी ADRM, ट्रेन में TTE ने नाम पूछा तो चकरा गया दिमाग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}