Rajgir Cricket Stadium Pitch: बिहार के नालंदा जिले में राजगीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तेज़ी से आकार ले रहा है. 72,843 वर्गमीटर में बन रहा यह स्टेडियम 40,000 दर्शकों की क्षमता वाला होगा. इसका डिज़ाइन अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित है, जिससे यहाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा सकें. सात अलग-अलग एजेंसियाँ दिन-रात काम कर रही हैं ताकि निर्माण समय पर पूरा हो. विभागीय सचिव कुमार रवि हर कदम पर नज़र रख रहे हैं.
पिच के लिए यहां से लाई जा रही है मिट्टी
इस स्टेडियम में 13 पिचें बनाई जा रही हैं, जो इसे खास बनाती हैं. छह पिचों के लिए महाराष्ट्र से लाल मिट्टी और सात के लिए मोकामा से काली मिट्टी मंगवाई गई है. यह विविधता खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए और रोमांच लने वाला है. इससे खेल की क्वालिटी और बढ़ेगी. मैदान की आउटफील्ड पर घास लगाने का काम भी पूरा हो चुका है, जो मैदान को सुंदर और खिलाड़ियों के लिए बेहतर बनाएगा.
बारिश में मैदान को खराब होने से बचाने के लिए खास ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है. यह सिस्टम मैदान को हमेशा खेलने लायक रखेगा और लंबे समय तक इसकी गुणवत्ता बनाए रखेगा. यह स्टेडियम की सबसे आधुनिक फैसिलिटी है. खिलाड़ियों के लिए आधुनिक पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए अलग कमरे और वीवीआईपी मेहमानों के लिए खास स्टैंड बनाए जा रहे हैं. मेन पवेलियन का ढांचा तैयार है और अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. ये सुविधाएं स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाएंगी.
यह स्टेडियम बिहार के लिए एक बड़ा तोहफा है. इसके बनने से बिहार पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेज़बानी कर सकेगा. यह न सिर्फ़ स्थानीय खिलाड़ियों को मौका देगा, बल्कि खेल पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. राजगीर का यह स्टेडियम बिहार की शान बनने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- Patna Metro: युद्धस्तर पर चल रही पटना मेट्रो की तैयारी, डेडलाइन पर है फोकस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!