नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार को ‘छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान’ के तहत विशाल जनसभा आयोजित की गई. इस महाजुटान में नालंदा के 20 प्रखंडों से बड़ी संख्या में शिवाजी समर्थक जुटे. कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने इस अभियान को पूरे बिहार में विस्तार देने की घोषणा की.
सभा को संबोधित करते हुए प्रणव प्रकाश ने कहा कि शिवाजी महाराज सिर्फ एक योद्धा ही नहीं, बल्कि भारत के इतिहास में एक कुशल प्रशासक भी रहे हैं. उनके सत्ता संचालन, अष्टप्रधान नीति और प्रशासन में विकेंद्रीकरण जैसी व्यवस्थाओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन का लाभ पहुंचाया. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज भी उनकी नीति प्रेरणा देती है.
प्रणव प्रकाश ने सभा में घोषणा की कि पटना के मरीन ड्राइव पर छत्रपति शिवाजी महाराज की ‘स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस’ बनाई जानी चाहिए, जो प्रशासनिक आदर्शों का प्रतीक बने. उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा देश की सबसे बड़ी हो और इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में विकसित किया जाए.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बन गया. सभा में आए अतिथियों को तलवार और केसरिया साफा भेंट कर सम्मानित किया गया. मंच से कई वक्ताओं ने शिवाजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
सभा में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह महाजुटान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शिवाजी महाराज की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आंदोलन है. हिलसा, हरनौत, चंडी समेत कई इलाकों से आए लोग अपने स्तर पर इस अभियान को अपने गांवों और कस्बों में आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर लौटे.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने 'कुत्ते' का किया जिक्र
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!