Nalanda News: नालंदा जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. 14 अप्रैल, 2025 दिन सोमवार दोपहर तेज हवा और आंधी के साथ मौसम अचानक बदल गया. धूप से भरे दिन में कुछ ही मिनटों में अंधेरा छा गया. मानो दिन में ही रात हो गई हो. इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पूर्व में तेज हवाओं और आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे यातायात भी बाधित हुआ था.
बिजली और पानी को की समस्या को दूर किया गया
14 अप्रैल, 2025 दिन सोमवार को प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. पिछले दस अप्रैल को आपदा से जुड़ी घटनाओं में जिलेभर में कुल 26 लोगों की मौत की हुई है. प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य तेजी से करते हुए बिजली और पानी को की समस्या को दूर किया गया है.
यह भी पढ़ें:Bihar Weather News: 40 से 50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, कहर बनकर गिरेगा ठनका!
किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की चल रही प्रक्रिया
वहीं, मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता देने का काम तेजी से किया गया है. इस बारिश से प्याज और गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. किसानों को भी फसल क्षति का मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है.
रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार
यह भी पढ़ें:Jamui News: एक साथ 3 शिक्षकों की गई नौकरी, जानिए पूरा मामला