trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02764652
Home >>BH Nalanda  

जवान सिकंदर राउत को तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की शहीद का दर्जा और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग

भारतीय सेना के शहीद जवान सिकंदर राउत के सम्मान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके पैतृक गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई. उन्होंने राज्य सरकार से 50 लाख की मुआवजा राशि और नौकरी देने की मांग की, वहीं केंद्र सरकार से शहीद का दर्जा देने की अपील की.

Advertisement
शहीद जवान के गांव पहुंचे तेजस्वी यादव
शहीद जवान के गांव पहुंचे तेजस्वी यादव
Saurabh Jha|Updated: May 19, 2025, 05:19 PM IST
Share

भारतीय सेना के जवान सिकंदर राउत की शहादत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को नालंदा जिले के बिंद प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव उतरथु पहुंचे. तेजस्वी यादव ने शहीद जवान के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.

तेजस्वी यादव ने शहीद सिकंदर राउत के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि शहीद के आश्रितों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके.

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से भी अपील की कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को 'शहीद' का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी संसद और मंचों से यह मांग उठाई है कि जो भी जवान देश सेवा में बलिदान देते हैं, उन्हें पूर्ण सम्मान के साथ शहीद घोषित किया जाए.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चूंकि यह उनका गृह क्षेत्र है, इसलिए उन्हें खुद शहीद के घर जाकर श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि क्यों नहीं दी गई.

तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है. उन्होंने कहा कि सैनिकों के बलिदान की कद्र करना और उनके परिवारों का सहारा बनना हमारा नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने सरकार से इस मामले में संवेदनशीलता दिखाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- खुल गई किस्मत! बिहार के मजदूर ने ड्रीम-11 में जीते 4 करोड़, अब सता रही जान की चिंता

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}