Nawada Accident: नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी. कचना मोड़ के पास डम्पर और बाइक की जोरदार टक्कर में तीनों युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवक आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक से कचना मोड़ के समीप बिशनपुर गांव के अपने एक अन्य दोस्त का जन्मदिन मना कर कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी यह घटना हुई.
मृतकों की पहचान पकरीबरावां के शांति नगर मोहल्ला निवासी भरत मिस्त्री के इकलौते बेटे अमित कुमार, दशरथ मिस्त्री के पुत्र राजू कुमार और शेखपुरा जिले के सुकमा गांव निवासी रविन्द्र शर्मा के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. विकास फिलहाल पकरीबरावां में ही रह रहा था.
घटना देर रात की है. जब उनकी बाइक को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित और राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को पहले पकरीबरावां अस्पताल और फिर नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:नालंदा में आपसी वर्चस्व को लेकर चली गोली, महिला और युवक घायल, दहशत में गांव
एक ही हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर से पूरे पकरीबरावां में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमित अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था. वहीं, राजू और विकास भी अपने घरों के जिम्मेदार सदस्य थे. इधर, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा
यह भी पढ़ें:जदयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई के घर एसपी ने मारी रेड, 6 घंटे से चल रही छापेमारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!