नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. इस मामले में अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई बैगनाबाद इलाके में की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि जेडीयू नेता बाबर मलिक के भाई अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक बड़ी मात्रा में अवैध हथियार खरीदकर लाया है.
उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी और स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बुधवार को अकबर मलिक के बैगनाबाद स्थित घर की घेराबंदी करने के बाद छापेमारी की, जो सात से आठ घंटे तक चली. अकबर मलिक और उसके दो भाइयों के घरों की सघन तलाशी ली गई. हथियारों की पूरी खेप सिर्फ अकबर मलिक के घर से बरामद हुई.
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से आठ खतरनाक हथियार, 190 से अधिक कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. बरामद हथियारों में डीबीबीएल गन, एसबीबीएल गन, 315 बोर का रायफल, 30.06 बोर का रायफल, बेबली स्कॉट का मेड इन इंग्लैंड .32 पिस्टल भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि शुरू में अकबर मलिक भागने में सफल हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अकबर मलिक के खिलाफ बिहार थाना में आठ मामले और अन्य थानों में दो से अधिक मामले दर्ज हैं.
इन मामलों में दंगा, ठगी, अवैध हथियार रखने और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं. वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि बरामद हथियारों की आपूर्ति किन लोगों को करनी थी और हथियार लाने का मकसद क्या था?
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!