trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02828903
Home >>BH Nawada

नवादा में ताजिया उठाने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर 8 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

बिहार के नवादा जिले के दीरी गांव में ताजिया उठाने के दौरान 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए. सभी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है.

Advertisement
नवादा में ताजिया उठाते समय बड़ा हादसा
नवादा में ताजिया उठाते समय बड़ा हादसा
Saurabh Jha|Updated: Jul 06, 2025, 08:12 PM IST
Share

बिहार के नवादा जिले के नेमदरगंज थाना क्षेत्र स्थित दीरी गांव में रविवार को मोहर्रम के मौके पर ताजिया उठाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान ताजिया 11000 वोल्ट की बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. करंट लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग गिर पड़े, तो कुछ वहीं बेहोश होकर खड़े रह गए.

झुलसे हुए लोगों को तुरंत नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. घायलों में काजल कुमार (26), अर्जुन चौधरी (25), राजीव कुमार (25), करको कुमार (26), नीतीश कुमार (26), सुबोध कुमार (24), मसूदन मांझी (27) और संजय मांझी (26) शामिल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत अब स्थिर है और इलाज जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही नेमदरगंज थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर आपूर्ति बंद करवाई और घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया. लोगों का कहना है कि यदि बिजली सप्लाई समय रहते बंद नहीं की जाती, तो जानमाल का नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था.

स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ताजिया उठाने से पहले विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन लाइन नहीं काटी गई. अगर समय रहते हाई वोल्टेज लाइन को बंद किया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था. लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा मोहर्रम हादसे में सरकार ने मृतक के परिजनों को दिया 4 लाख का मुआवजा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}