trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02682504
Home >>BH Nawada

Bihar Police: बिहार में चुनाव से पहले ये हो क्या रहा है? पुलिसवालों पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले, अब नवादा-समस्तीपुर में पिटे पुलिसकर्मी

Attack On Bihar Police: अब नवादा और समस्तीपुर से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है. नवादा जिले के रजौली में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ. उधर समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
K Raj Mishra|Updated: Mar 16, 2025, 02:09 PM IST
Share

Bihar Police: यह कोई इत्तेफाक है या कोई शासन-प्रशासन की नाकामी.., बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रदेश में एकाएक पुलिस पर हमले बढ़ गए. 'सुशासनबाबू' के बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं गुरेज कर रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कई जगहों पर 'पुलिस पर हमले' की कई वारदातें सामने आई हैं. इस सप्ताह अररिया, मुंगेर, पटना, मधुबनी और भागलपुर में खाकीवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. अब नवादा और समस्तीपुर से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है. नवादा जिले के रजौली में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंची थी. इसी बीच अचानक पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया गया. इस हमले में एसआई, पीटीसी समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंगुरा पंचायत के तुलसी बीघा गांव में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर पथराव में एसआई सतेंद्र सिंह सहित कई सिपाही और एक पीटीसी सुरेंद्र राम को गंभीर चोट आई है. पुलिस वाहन पर भी लोगों ने पथराव किया. मामला रजौली थाना क्षेत्र के तुलसी बीघा गांव का है. जानकारी के मुताबिक 15 मार्च दिन शनिवार को शाम करीब चार बजे पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा कि आपस में दोनों पक्ष भिड़ गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उषा देवी अपने पति वीरू यादव के खिलाफ थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जब घटना की जानकारी मिली तो वह विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची. इसके बाद जब पुलिस पूछताछ करने के लिए वीरू यादव के घर पहुंची तब उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू किया.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के इशारे पर नाचने वाले सिपाही पर गिरी गाज, RJD नेता पर भी हुई कार्रवाई

समस्तीपुर में भी पिटे पुलिसवाले

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस टीम पहुंची हुई थी, जिसके बाद पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में एक एसआई सहित पीटीसी सहित कई सिपाही घायल हुआ है. जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. समस्तीपुर में दुकानदार से उधार के लेन देन को लेकर उपजे विवाद को सुलझाकर लौट रही पुलिस टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि होली के दिन देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि दुकानदार और ग्राहक के बीच उधार के लेन देन को लेकर विवाद हो गया है. इसी सूचना पर विवाद को सुलझाकर लौट रही पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा पथराव में कई  पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. इधर पुलिस टीम पर हमला की खबर मिलते ही डीएसपी सहित भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस पर हमला मामले में रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}