trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02758517
Home >>BH Nawada

Martyr Manish Kumar: भारत-पाक संघर्ष में बिहार का एक और लाल शहीद! नवादा के मनीष की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

Nawada News: नवादा के कौआकोल प्रखंड स्थित पांडेयगंगौट गांव के जवान मनीष कुमार के निधन की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया. शहीद मनीष कुमार लद्दाख के कारगिल में तैनात थे.

Advertisement
शहीद मनीष कुमार
शहीद मनीष कुमार
K Raj Mishra|Updated: May 15, 2025, 08:18 AM IST
Share

Martyred Manish Kumar: छपरा के मोहम्मद इम्तियाज, सीवान के राम बाबू सिंह, नालंदा के सिकंदर राउत और अब नवादा के मनीष कुमार. भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी के बाद से अबतक बिहार के चार जवान शहीद हो चुके हैं. नवादा के कौआकोल प्रखंड स्थित पांडेयगंगौट गांव के जवान मनीष कुमार कारगिल में तैनात थे. बुधवार (14 मई) को सेना के कर्नल ने मनीष कुमार के परिजनों को उनके निधन की जानकारी दी. हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों से लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. बेटे के निधन का समाचार पाते ही पिता के हाथ-पांव सुन्न हो गए. वहीं मां और पत्नी बेसुध होकर जमीन पर गिर गईं. पड़ोसियों ने किसी तरह से परिवार वालों को संभाला और ढांढ़स बंधाया.

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पाण्डेय गंगौट पंचायत के मुखिया दीपक कुमार शहीद जवान के घर पहुंचे और उसके माता-पिता तथा पत्नी को सांत्वना दी. इस दौरान सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. भारतीय सेना की ओर से मृतक के पिता को सिर्फ निधन की सूचना दी गई है, पर विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि आज गुरुवार (15 मई) की शाम तक पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- BSF जवान राम बाबू का पार्थिव शरीर आज आएगा बिहार, पाकिस्तानी गोलीबारी में हुए थे शहीद

बता दें कि मनीष कुमार की इसी साल 6 मार्च को शादी हुई थी. शादी के 30 दिन के बाद वह कारगिल चले गये, अब शहीद होकर वापस लौट रहे हैं. चार भाइयों में मनीष तीसरे नंबर के थे. उनके दो अन्य भाई भी भारतीय सेना में तैनात हैं. एक भाई उत्तराखंड में सेवा दे रहे हैं, जबकि दूसरे गया जिले में तैनात हैं. भाई के शहीद होने की खबर पाते ही वह लोग भी गांव पहुंच रहे हैं. वहीं जवान मनीष कुमार के निधन की सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके परिजन से फोन पर बातचीत की और ढांढस बंधाया. तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जवान को श्रद्धांजलि देते हुए शेयर की.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}