Nawada News: बिहार के नवादा जिले के एक मजदूर की जिंदगी ड्रीम-11 ने बदल दी. नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव के मिथुन कुमार ने ड्रीम-11 बेटिंग ऐप पर 4 करोड़ रुपये जीते हैं. मिथुन कुमार ने रविवार (18 मई) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आईपीएल मैच के लिए ड्रीम-11 पर टीम बनाई थी और कुल 1183.5 अंक हासिल किए. इससे उसने कुल 4 करोड़ रुपए जीते. इतनी बड़ी रकम जीतने की खुशी मिलते ही परिवार में खुशी का ठिकाना ना रहा. हालांकि, इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद मिथुन कुमार लोगों के सामने नहीं आए. अब उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ कुछ गलत ना हो जाए.
जब गांववालों को मिथुन की जीत के बारे में पता चला, तो लोग बड़ी संख्या में उसे बधाई देने पहुंचे. जिसके बाद परिवार ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. मिथुन की मां ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर चुका है और ट्रक पर भी काम कर चुका है. बताया जा रहा है कि वह पिछले 7 साल से इस गेम को खेलता आ रहा है, लेकिन अब जाकर उसकी चमकी है. उसने ड्रीम-11 पर DOHEIB TABLE TOPPERS के नाम से आईडी बना रखी है.
ये भी पढ़ें- नेपाल से अफीम लाकर बिहार में सप्लाई करता था RJD नेता, माल सहित 7 तस्कर धराए
इससे पहले पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड के बैरियाडीह पंचायत निवासी टुन्ना पासवान ने ड्रीम-11 पर टीम बनाई और रातों-रात लाखों का इनाम जीत लिया था. उन्हें उन्हें 36 लाख रुपये का इनाम मिला था. इसमें से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटने के बाद शेष राशि उनके खाते में आई थी. इस सफलता के बाद टुन्ना ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गांव के एक लड़के के सुझाव पर ड्रीम-11 पर पैसा लगाना शुरू किया. एक दिन किस्मत पलटी और तीन करोड़ की श्रेणी में उनका स्थान आ गया. हालांकि, एक ही नंबर पर कई लोगों के होने की वजह से उन्हें 36 लाख रुपये का इनाम मिला. नवादा जिले का डीजे संचालक भी ड्रीम 11 में एक करोड़ की राशि जीत चुका है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!