trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02640234
Home >>BH Nawada

Nawada News: करोड़ों की सौगात से खिल उठे नवादा वासियों के चेहरे, प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने बहा दी विकास की गंगा

CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज यानी 10 फरवरी 2025 को नवादा पहुंचे है. बता दें कि यह सीएम के चौथे चरण की यात्रा है. यहां उन्होंने आज पूर्व से निर्धारित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

Advertisement
नवादा की यात्रा पर नीतीश
नवादा की यात्रा पर नीतीश
Shubham Raj|Updated: Feb 10, 2025, 12:51 PM IST
Share

CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज यानी 10 फरवरी 2025 को नवादा पहुंचे है. बता दें कि यह सीएम के चौथे चरण की यात्रा है. यहां उन्होंने आज पूर्व से निर्धारित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसको लेकर नवादा जिला प्रसाशन ने जोर-शोर से तैयारी कर रखी है. जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा दौरान सीएम नीतीश कुमार ने करोड़ों की राशि की योजनाओं का शिलान्यास औऱ उद्घाटन किया. यही वजह है कि नवादा के लोग बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: जिले का नाम रामगढ़, लेकिन मूर्ति विसर्जन जुलूस पर आक्रमण, जानिए पूरी घटना

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा चौथे चरण में पहुंच गई है. इसी बीच आज यानी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अपने प्रगति यात्रा पर नवादा आए. जहां पूर्व से निर्धारित कई कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. बताते चले कि इसको लेकर नवादा जिला प्रसाशन ने जोर-शोर से तैयारी में थे. वहीं मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम रजौली के करिगांव में आयोजित हुआ. जहां उन्होंने कई करोड़ों के राशि की योजनाओं का शिलान्यास औऱ उद्घाटन किया. इसके अलावा अलग-अलग विभागों के स्टाल का भी सीएम ने निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता...', CM नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर कुशवाहा का बयान

बता दें कि सबसे पहले सीएम गोविंदपुर प्रखंड के सरकंडा पंचायत के महावरा गांव गए, जहां सकरी नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. फिर रजौली का करिगांव के बाद वह अकबरपुर के माखर पंचायत में आए. जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित खेल मैदान का भी उद्घाटन किया. इसके बाद वह सदर प्रखंड के नहर पर पहुंचे, जहां मिनी बाईपास का शिलान्यास किया. यात्रा के अंत में समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में विभिन्न-विभागों की समीक्षा बैठक किया. बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा से जिलावासियों में काफी उत्साह देखा गया.

यह भी पढ़ें: रेल मंत्री कार्यक्रम में विधायक-MLC को पूछा तक नहीं गया! अब हो गया विवाद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}