trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02840725
Home >>BH Nawada

Nawada Crime: 4 दिन बाद मिला लापता युवक का शव, परिजनों को प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Nawada Crime: नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लापता युवक का शव मिलने हड़कंप मचा गया. इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है. विस्तार के जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
4 दिन बाद मिला लापता युवक का शव
4 दिन बाद मिला लापता युवक का शव
Shubham Raj|Updated: Jul 15, 2025, 11:20 AM IST
Share

Nawada Crime: बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुंभी गांव के पास से मृत अवस्था में एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया. शव के मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों को रोते-बिलखते बुरा हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीते 12 जुलाई से युवक लापता था, जिसकी खोजबीन जारी थी, लेकिन परिजनों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि युवक इस हाल में मिलेगा. बता दें कि मृतक के परिवार वालों ने युवक की हत्या का आरोप लगा  है. परिजनों का मानना है कि इसकी के बाद शव को यहां छोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: फिल्मी अंदाज में शादी! बीच बाजार में लड़के ने भर दी लड़की की मांग, देखती रह गई भीड़

बताते चलें कि मृतक की पहचान समाय ढीवरी गांव  निवासी रामचंद्र रविदास के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि 12 जुलाई को नीतीश कुमार घर से निकला था और फिर दोबारा लौटकर नहीं आया. परिवार के लोगों ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था. वहीं मृतक के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि मेरा भाई 12 जुलाई को खाना खाकर घर से निकला था और आज चार दिनों के बाद उसका शव बरामद हुआ है.

मृतक के भाई ने यह भी बताया कि मेरा भाई किसी लड़की से बात करता था. इसी के कारण हत्या की गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना के द्वारा मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार के द्वारा कहा गया कि एक-एक बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}