trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02666908
Home >>BH Nawada

Pragati Yatra: नवादा में विकास की बहार, सीएम नीतीश ने दिया 1243 करोड़ की सौगात

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार जब नवाजा पहुंचे थे, तब उन्होंने जिले को 1243 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. जिसके बाद अब इन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है.

Advertisement
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
Nishant Bharti|Updated: Mar 02, 2025, 08:33 PM IST
Share

नवादा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 10 फरवरी को नवादा आए थे. यहां पर उन्होंने जिलेवासियों को 1243 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. इसी के अंतर्गत में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 37 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीएम नीतीश से मिले करोड़ों की सौगात के बाद रविवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया, "प्रगति यात्रा के दौरान घोष‍त कुल 1243.57 करोड़ की लागत से नवादा जिले का चौमुखी विकास किया जाएगा. गोविंदपुर और सरकंडा के बीच सकरी नदी पर पुल के लिए कुल लागत राशि 55 करोड़, नवादा बाईपास हिसुआ जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग 20 को जोड़ने वाली नहर पर से बाईपास, शादीपुर हॉट पर आरओबी के लिए 181.62 करोड़, नवादा नगर भवन के लिए 19.73 करोड़ और पकरीबरावां के कचना में ग्रिड के लिए 191.26 करोड़ खर्च किए जाएंगे."

उन्होंने बताया, "इनके अलावा रजौली अनुमंडल के करी गांव में डिग्री कॉलेज के लिए भी राशि दी गई है. यह डिग्री कॉलेज 5 एकड़ में बनाया जाएगा. नवादा नगर में 44 वार्डों में से 27 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति योजना के लिए 200.61 करोड़, गोविंदपुर, हिसुआ, नरहट और सिरदला प्रखंड के अंचल भवन के लिए 99.72 करोड़, जिले के औद्योगिक क्षेत्र के लिए कुल राशि 31.24 करोड़ राशि का प्रबंध हुआ है. वहीं, नवादा शहर के 37 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. इसके लिए कुल 4.98 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी."

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: आपसी विवाद में दो पक्षों की बीच मारपीट, घर में घुसकर मां-बेटी को लोहे की रॉड से मारा

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि "200 बेड का सैया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, जो 20 एकड़ में बनेगा, उसके लिए कुल 401.68 करोड़ की लागत राशि तैयार की गई है. वहीं, नारदीगंज प्रखंड में धनार्जन नदी पर पुल के लिए 7.76 करोड़, हिसुआ प्रखंड के तिलैया नदी पर पुल के लिए 7.48 करोड़ की राशि आवंटित है. जिले के चौमुखी विकास के लिए कुल 1243.57 की राशि आवंटित हुई है."

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}