Nawada Crime: वैसे तो भाभी और देवर का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन बिहार के नवादा से एक ऐसी खबर आई है, जिससे हर कोई सन्न रह जाएगा. एक देवर की अपनी भाभी के जिस्म पर कई दिनों से नजर थी. देवर अपनी भाभी को हवसी नजर से देखता था और मौके की ताक में रहता था. एक दिन देवर ने भाभी को दबोच लिया और नाजायज संबंध बनाने की कोशिश की. हालांकि उसकी भाभी ने इस घिनौनी हरकत का जोरदार विरोध किया. अपना मकसद पूरा होने न देख आरोप है कि देवर ने अपनी भाभी को मार डाला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र की कलाली रोड मुहल्ले की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: 8 साल से प्यार... चाचा हुए खिलाफ, लड़का-लड़की ने कोर्ट परिसर में रचा ली शादी
महिला बरबीघा के फैजाबाद गांव निवासी मनु गोस्वामी की 30 वर्षीय बेटी गुंजा देवी बताई जा रही है. मृतका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा, बेटी की शादी नेमदारगंज गांव के राजू गोस्वामी के बेटे दीपक गोस्वामी से हुई थी. शादी को 13 साल बीत चुके हैं और दोनों के दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की. पिता ने बताया, 9 मई को परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में गए थे. तब मृतका के देवर ने नाजायज संबंध बनाने की कोशिश की. लाख कोशिशों के बाद भी देवर अपने मकसद में कामयाब होता नहीं दिखा. इसके बाद वह आक्रोशित हो गया और गला घोंटकर अपनी भाभी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद देवर ने शव को फंदे पर लटका दिया.
इसके बाद शादी समारोह से लौटे घरवालों ने बिना किसी को बताए अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन ससुरालियों के तीव्र विरोध के बाद भी यह काम रुक गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी ओर, ससुरालियों का कहना है कि यह आकस्मिक मौत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- यशवन्त सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!