Nawada News: बिहार के नवादा में एक परिवार ने जमीन विवाद से परेशान होकर जहर खा लिया. मिली जानकारी के अनुसार, वारिसलीगंज उत्तर बाजार निवासी अभय कुमार ने अपनी पत्नी सुचिता भदानी और 9 वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार के साथ यह कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार, अब तीनों खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: 3 ब्राह्मण 2 भूमिहार 2 राजपूत... बिहार संस्कृत बोर्ड के कुल 9 सदस्यो में से 7 सवर्ण
बता दें कि मामला उत्तर बाजार की एक सरकारी जमीन से जुड़ा है. यह जमीन खाता संख्या 1706, खेसरा संख्या 3232 की लगभग तीन डिसमिल भूमि है. अभय कुमार और उनके परिवार का इस पर कई वर्षों से कब्जा है. वे यहां घर बनाकर रह रहे हैं. इसको लेकर अभय कुमार ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से उनके चाचा पुटूर ने उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर रखा है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पारिवारिक बंटवारे में यह जमीन उन्हें मिली थी. जमीन को कब्जा मुक्त कराने की लड़ाई में उनकी सारी कमाई खर्च हो रही है. इससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वारिसलीगंज थाने में अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगा था. अभय ने वहां अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन अधिकारियों ने सरकारी जमीन होने का हवाला देते हुए मदद से इनकार कर दिया. रेवेन्यू ऑफिसर रामजी प्रसाद ने कहा कि सरकारी जमीन को लेकर भाइयों में विवाद अनुचित है.
यह भी पढ़ें: बिहार से बंगाल सप्लाई हो रही थी बिजली, लोगों में आक्रोश, चली कई राउंड गोलियां
इनपुट- यशवन्त सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!