trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02733442
Home >>BH Nawada

Nawada Crime: जमीन विवाद में दो जगहों पर जमकर मारपीट, कई लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Nawada Crime News: नवादा में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से जमकर मारपीट हुई है. वहीं मारपीट की इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
जमीन विवाद में जमकर मारपीट
जमीन विवाद में जमकर मारपीट
Shubham Raj|Updated: Apr 28, 2025, 09:25 AM IST
Share

Nawada Crime News: बिहार के नवादा में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों में लाठी, डंडे और लोहे के रॉड से जमकर मारपीट हुई है. वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बताते चले की पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नवादा में दो जगहों पर हुई मारपीट में भूमि विवाद ही कारण रहा. जिसमें दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई.

यह भी पढ़ें: दरिदों ने मानसिक रोगी लड़की को भी नहीं छोड़ा, बारी-बारी किया गैंगरेप, Video भी बनाया

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कौआकोल पीएचसी से नवादा रेफर कर दिया गया. पहली घटना कौआकोल दुर्गामण्डप मुहल्ला की है, जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई आपसी झड़प में एक ही पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें बुरी तरह घायल शम्भू कुमार, राहुल कुमार, दिलीप साहू, रीता देवी एवं ज्योति देवी को कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया.

वहीं मारपीट की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां गांव में घटित हुई है. जहां भूमि विवाद में ही दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, दरावां गांव निवासी सुरेन्द्र पासवान एवं महेश पासवान के बीच हुई मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष से सुरेन्द्र पासवान, सिकन्ता देवी, गौरव कुमार एवं सौरभ कुमार घायल हो गए. सभी का इलाज कौआकोल पीएचसी में किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि दोनों घटना में पीड़ित पक्षों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}