trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02578562
Home >>BH Nawada

Nawada News: नवादा में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

Nawada News: नवादा शराब जब्त मामले में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुमनदीप नाम के व्यक्ति ने उसे शराब पहुंचाने का काम दिया था. तस्करी छिपाने के लिए उसका पुराना मोबाइल ले लिया गया और उसे एक नया मोबाइल और सिम कार्ड दिया गया.

Advertisement
Nawada News: नवादा में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
Nawada News: नवादा में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 28, 2024, 06:24 PM IST
Share

नवादा: बिहार के नवादा जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. जब्त शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. यह शराब नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही थी. साथ ही ट्रक से कुल 14420 बोतल शराब बरामद की गई है, जिसमें 3481.2 लीटर विदेशी शराब शामिल है. कार्रवाई बिहार-झारखंड सीमा के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर की गई. जांच के दौरान ट्रक में मकई और भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे गए शराब के 395 कार्टून पाए गए.

कैसे पकड़ा गया मामला?
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी में मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की की 375 एमएल और 180 एमएल की बोतलें बरामद हुईं. शराब की बोतलों पर लिखे बैच नंबर को व्हाइट पेंट से मिटाने और QR कोड को हटाने की भी कोशिश की गई थी, ताकि पहचान करना मुश्किल हो सके.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के तेज कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय सुखवीर सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण से लाकर बिहार के मुजफ्फरपुर में पहुंचानी थी. साथ ही आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक सुमनदीप नामक व्यक्ति ने उसे शराब पहुंचाने का काम सौंपा था. शराब की तस्करी को छिपाने के लिए उसे एक नया मोबाइल और सिम कार्ड दिया गया था, जबकि उसका पुराना मोबाइल ले लिया गया था.

पुलिस की टीम की सक्रियता
इस कार्रवाई में निरीक्षक बब्लू कुमार, सहायक निरीक्षक सौरभ कुमार, राकेश कुमार और अंकित कुमार शामिल थे. आरोपी को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. उन्होंने आगे भी ऐसी तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही.

इनपुट- यशवंत सिन्हा

ये भी पढ़िए-  'केवल मुख्यमंत्री से मिलेंगे...', BPSC सचिव से अभ्यर्थियों ने मिलने से किया इनकार

Read More
{}{}